आज लगातार दूसरे दिन सोना वायदा लुढ़का, लेकिन चांदी उछली, जानिए कितना हुआ भाव

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से प्रभावित होकर भारत में आज सोने की कीमतें कम हुईं। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.04 फीसदी गिरकर 52,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि, चांदी की वायदा कीमत 0.35 फीसदी बढ़कर 67,403 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में, सोना वायदा 760 रुपये यानी 1.5 फीसदी प्रति 10 ग्राम तक कम हो गया था। जबकि चांदी 5.5 फीसदी यानी 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई थी।

वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतें कम हुईं। हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,941.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते 4.5 फीसदी की गिरावट आई थी, जो मार्च के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी आज 0.6 फीसदी फिसलकर 26.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि प्लैटिनम एक फीसदी बढ़कर 945.55 डॉलर हो गया।

डॉलर के कमजोर होने से सोना अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सस्ता हो जाता है। अमेरिकी कोष स्थिर थे, 10 साल की उपज 0.70 फीसदी थी। डॉलर ने 92.985 पर कारोबार किया।

सोने की कीमतों में हाल की अस्थिरता ने सोने में निवेश की मांग को प्रभावित किया है। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.30 फीसदी गिरकर 1,248.29 टन रही।

स्वर्ण व्यापारियों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत रुख के लिए फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के मिनट्स का इंतजार होगा। इस सप्ताह के अंत में मिनट जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त व्यापारियों की नजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के बीच अमेरिका और चीन के संबंधों पर भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *