विपुल कनैया,राजनांदगांव: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने अपना पदभार संभालते ही थाना खैरागड़ में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण अनन्त को अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पाया गया है
जिसमें ए.एस.आई. द्वारा प्रत्येक आरोपियों से 10000 रुपये की मांग किये जाने एवं बड़ी धारा लगाकर जेल भेज देने धमकी की ऑडियो क्लिप सोसल मीडिया में काफी वायरल हुई थी , जिस पर जिला एस. पी. ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उक्त सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण अनन्त को निलंबित कर,राजनांदगांव रक्षित निरीक्षक कार्यालय पर अटैच कर दिया साथ ही सबन्धित थाना खैरागढ के अनुविभागीय अधिकारी को सात दिवस में उक्त मामले पर जांच कर प्रतिवेदन मांग कर आदेश पत्र जारी कर दिया गया है।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक के आते ही जिले में यह इनके द्वारा पहली कार्यवाही है।जिससे भ्रष्ट पुलिस कर्मी एवं अधिकारियों के अब हाथ पांव फूलने लगे हैं। आपको बता दें कि थाना खैरागढ़ में अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा आये दिन गंभीर अपराध पर संज्ञान न लेने एवं आरोपियों से भर्राशाही एवं मनमर्जी कर नियम कानून को दरकिनार कर अवैध पैसे की वशूली को लेकर पिछले चार दिनों से वरिष्ठ पत्रकार नितिन कुमार भांडेकर द्वारा दो पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध लगातार ख़बर चलाई गई थी।
जिस पर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए , ट्रांसफर एवं दूसरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर कानून के प्रति आम जनता का विस्वास बड़ा दिया है। अब देखना यह है कि उक्त थाना में हुई इस कार्यवाही से यहाँ के कर्मी अब सुधरते हैं। या अपना पुराना रवैय्या में रंगे रहते हैं।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव
प्रथम दृष्टया में ए.एस. आई. कि गलती स्प्ष्ट है अतः मैंने अनुवीभागीय अधिकारी खैरागढ़ को सात दिवस में उक्त मामले की जांच कर प्रतिवेदन मंगवाया है। जिसके बाद आगे विभागीय कार्यवाही की जाएगी।