कोरबा में धंसी जमीन…देखें कहां क्या हुआ

 धंसा भूमिगत सिंघाली कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा , ग्रामीणों में आक्रोश

किशोर महंत , कोरबा:।  साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत सिंघाली कोयला खदान का ऊपरी हिस्सा एकाएक धंस गया। जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से घटना के वक्त कोई नहीं था। इस धसान की खबर आम हुई तो इसे करीब से देखने लोग पहुंचने लगे। जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं। इस वजह से यहां के लोग सहम गए हैं। एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम करेगी, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।कुछ दिन पहले यहां से 50 मीटर की दूरी पर जमीन धसक गई थी।इस1 बारे भी उतनी ही जमीन धसकी है लेकिन आसपास के कुछ क्षेत्र में दरार भी देखा गया है।इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *