इंदौर । श्री राम मंदिर के भव्य भूमि पूजन के पश्चात मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा और उसमें सबसे अहम रोल होगा मजदूरों का और उन्ही मजदूरों का मुंह मीठा करा कर मिठाई वितरण कर मंदिर जी का कार्य तेजी से संपन्न हो। इसी उद्देश्य के साथ कार्यक्रम के सूत्रधार एवं शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महावीर जैन ने बताया कि कल भूमि पूजन के बाद पूरे शहर में पूरे देश में मिठाई वितरित की गई दीपोत्सव का आयोजन किया गया । आतिशबाजी कर दीपावली मनाई गई अब मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा और यह निर्माण बहुत तेजी से संपन्न हो और उसमें मजदूर वर्ग का प्रमुख स्थान होगा । इसी संकल्प के साथ इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के यशस्वी विधायक संजय शुक्ला जी के नेतृत्व में मजदूरो को मिठाई खिलाई कर उत्साह बढ़ाया जाएगा। साथ ही सभी मजदूर भाइयो को मास्क का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर भंवर शर्मा, संजय बाकलीवाल ,मनजीत सिंह टुटेजा ,संजय दुबे, तपन शुक्ला ,धर्मेंद्र गेंदर ,सत्यनारायण सलवाडिया, सुनील गोधा , वीरेंद्र काला, बलराम परिहार , सुनील परिहार, प्रमोद जोशी, राजेश गोधा,पृथ्वी सिंह चंदेल, विशाल जोशी, प्रफ्फुल कुलश्रेष्ठ, सुनील पहाड़िया, गगन सांखला, सुधीश गंगवाल, राजेन्द्र गोधा, विपिन गंगवाल, उपस्थित थे सभी मजदूरों ने बड़े ही उत्साह के साथ कांग्रेस कमेटी के इस संकल्प की प्रशंसा की और अपने कार्य को अधिक से अधिक बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया।