नगर पंचायत कुरूद के विरूद्ध जनहित मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन,CMO, SDM कुरूद को ज्ञापन सौंपा

यशवंत गिरी गोस्वामी, कुरूद: नगर पंचायत मे जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन एवं नगर भ्रमण करते हुए CMO नगर पंचायत एवं SDM कुरूद को ज्ञापन सौंपा गया ! भारतीय जनता पार्टी कुरूद नगर के वरिष्ठ नेतागण, मंडल-ज़िला के पदाधिकारीगण, एवं नगर के भाजपा कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए !

मंगल बाज़ार के नाम से क्षेत्र-जिला प्रसिद्ध सब्ज़ी एवं फूटकर व्यापार को बंद करने सहित दुसरी तरफ कुरूद के शराब दुकान और वहाँ के अव्यवस्था मंगल बाज़ार से भी ज़्यादा भीड़-भाड होता है, नगर पंचायत के ऐसे ही विभिन्न मुद्दों को लेकर आम नागरिकों और छोटे छोटे सब्ज़ी व्यापारी से लेकर फुटकर व्यापारियों ने अपनी माँगो को रखते हुए धरना दिये ! जिसमे कोरोना काल मे मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए शासन के नियमों को ध्यान मे रखकर कम संख्या मे कार्यक्रम सम्पन्न किया गया !

मुख्यरूप से धरना-प्रदर्शन मे ज्योति चन्द्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, रविकांत चन्द्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, भानु चन्द्राकर भाजपा पार्षद-पूर्व जिला उपाध्यक्ष, त्रिलोकचंद जैन भाजपा जिला मंत्री, कुलेश्वर चन्द्राकर भाजपा मंडल अध्यक्ष, प्रभात बैस मंडल महामंत्री, टिकेश साहु मंडल महामंत्री, कृष्णकांत साहु विधायक प्रतिनिधि, मुलचंद सिन्हा सांसद प्रतिनिधि, सुरेश अग्रवाल पूर्व मंडल महामंत्री, आदर्श चन्द्राकर मंडल कोषाध्यक्ष, अनुराग चन्द्राकर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षदगण सुनील चन्द्राकर, रामेश्वर ध्रुव, नेमी बैस, मिथलेश बैस, भारत भूषण पंचायन, भारत साहु, युवा मोर्चा नेता सत्यम चन्द्राकर, कमलेश चन्द्राकर, भाजपा कार्यकर्तागण खुबलाल चन्द्राकर, हितेन्द्र नंद, किशोर यादव, प्रमोद शर्मा, बलराम साहु, नरेन्द्र सोनी, कमलेश रेड्डी, भारत ठाकुर, खिलेनद्र देवांगन, देव देवांगन, प्रकाश चन्द्राकर, ओमप्रकाश बघेल, सुरज देवांगन, केशव चन्द्राकर, हनी खत्री, हिमांशु साहु, प्रेम नागर्ची, राजेश साहु सहित फुटकर व्यापारी संघ के सदस्यगण सम्मिलित हुए ! *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *