बाल किशन यादव, खरगोन। पिछले 24 घंटे में 457 की नेगेटिव व 21 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट। जिले में कुछ दिनों से कोरोना अपनी रफतार तेज कर ली है, जिस कारण मरीजों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 800 के पार पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 21 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें गोलवाड़ी सेगांव की 17 वर्षीय बालिका, गुरुवा मोहल्ला खरगोन का 63 वर्षीय पुरुष, पुलिस स्टेशन भगवानपुरा का 37 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्र.14 महेश्वर का 34 वर्षीय पुरूष व 32 वर्षीय महिला, बडूद की 65 वर्षीय महिला, हनुमान चौक सेगांव का 28 वर्षीय युवक, कसरावद वार्ड क्रमांक 5 की 50 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवति व 26 वर्षीय युवक, कसरावद के वार्ड क्र.6 का 23 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय पुरुष, 19 वर्षीय युवति, खलबुजुर्ग कसरावद की 45 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 20 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवति तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग से पाए जाने वालों में 21 वर्षीय युवति, 26 वर्षीय युवक एवं 50 वर्षीय पुरूष शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में भीकनगांव के शिवना गांव की 70 वर्षीय महिला की इंदौर एमवाय हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे में 6 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। अब जिले में कुल 806 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 597 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 18 की मृत्यू तथा 191 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 457 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 281 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 99 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।