दूर दराज से क्षेत्र में आऐ प्रवासी मजदूरों के पंजीयन में सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर उड़ी धज्जियां

बिप्लब् कुण्डू,पखांजूर : कोरोना संकट के बीच क्षेत्र में आऐ प्रवासी मजदूरों के पंजीयन हेतू पखांजूर के सदभावना भवन में शिविर का आयोजन किया गया पर इस दौरान भारी संख्या में आऐ मजदूरों के बीच न ही सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ी। बड़ी संख्या में यहा एसे भी मजदूर थे जिन्होंनें मास्क भी नहीं लगाया था। शासकीय आयोजन में ही शासन के निर्देशों की जम कर धज्जियां उडाई गई।

जहां शासन की ओर से रोज मास्क लगाने और सोसल डिसटेंसिग का पालन करने की अपील की जा रही है वहीं दुसरी ओर पखांजूर में आऐ प्रवासी मजदूरों के लिए जिला उद्योग व्यपार केंद्र कांकेर द्वारा लगाऐ गऐ पंजीयन शिविर में सोसल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ी।

दूर दराज से आऐ प्रवासी मजदूरों का ऐसा जमघट लगा की मजदूर पंजीयन कराने के लिए झूड़ बना धक्का मुक्की करते रहे। शासन की ओर से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है पर शासकीय आयोजन में ही इसका पालन नहीं हो रहा। शासन की ओर से शादी व अन्य आयोजनों के लिए लोगों की संख्या और आयोजन के पूर्व अनुमती जैसे प्रावधान कर दिऐ गऐ है पर शासकीय आयोजनों के लिए क्या यह नियम का पालन करना अनिवार्य नहीं है या शासकीय आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ से कोरोना होने का खतरा नहीं है।

विकासखंड कोयलीबेड़ा में एक हजार से अधिक प्रवासी मजदूर विभिन्न प्रदेशो में काम करने गऐ थे और लाकडाडन के दौरान यह मजदूर वापस क्षेत्र में लौटे है उनके लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है इस दौरान इन मजदूरों का पंजीयन होगा और स्थानिय स्तर पर उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए जिला व्यपार व उद्योग केंद्र कांकेर द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। और आज इस आयोजन की जानकारी पंचायत के माध्यम से गांव गांव में कराई गई जिसके गांव गांव से आऐ मजदूरों का हूजूम उमड़ पड़ा।

पर इस भीड़ को नियंत्रित करने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं थी ऐसे में सदभावना भवन में जम कर भीड़ उमड़ गई और एक दूसरे से सट कर लोगा आवेदन जमा करने के लिए लगे रहे। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ा हुआ है और रोजाना सैकड़ों की संख्या में नऐ केस आ रहे है। विकासखंड कोयलीबेड़ा भी कोरोना के मामले में रेड जोन पर है और विकासखंड को रेड जोन घोषित किया गया है। एसे में इस तहर भीड़ लगा शासकीय आयोजन ने ही शासन की मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया है और शासकीय आदेश का पालन करने में शासकीय अधिकारी कितने लापरवाह है इसे भी दिखा दिया है।
इस संबध में जब शिविर में उपस्थित सहायक संचालक कौशल विकास बी आर ठाकुर ने बताया की भीड़ जुटने से कोरोना फैलने की संभावना तो है पर इतनी संख्या में लोग आऐगे इसकी उम्मीद नहीं थी। सभी का पजींयन हो जाएगा पर लोग भीड़ लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *