बाल किशन यादव, खरगोन : भीकनगांव पुलिस द्वारा 6 किलों गांजा सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को बुधवार न्यायालय में पेश किया है। भीकनगांव एसडीओपी व थाना प्रभारी ने बुधवार थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में अवैध मादक पदाथों के परिवहन व क्रय/विक्रय के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान में जिले से अवैध मादक पदार्थाे के परिवहन व क्रय/विक्रय पर लगातार निगरानी रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार एसडीओपी भीकनगांव राजाराम अवास्या के नेतृत्व में थाना पुलिस भीकनगांव द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। भीकनगांव पुलिस को गत मंगलवार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ऊटखेड़ा तरफ से दो व्यक्ति मोटर साईकल से एक प्लॉस्टिक की खाद कि थैली में अवैध रूप से गांजा भर कर जाने वाले है। मुखबीर की सूचना पर आरक्षक मांगीलाल को सूचना से अवगत करा कर तोल काटा के लिए तुलावटी व पंचानों को तलब करने के लिए कस्बा भीकनगांव रवाना किया। आरक्षक मांगीलाल के वापस आने पर मय तुलावटी व पंचानों को साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंचे। यहां कुछ देर बाद दो व्यक्ति मोटर साईकल से ऊटखेड़ा तरफ से आते दिखे। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को मोटर साईकल सहित पकड़ा।
गांजे की कुल किमत 1 लाख 20 हजार रूपए
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से अपना नाम पूछने पर एक ने नवलसिंह पिता जोहरिया निवासी सुल्तानपुरा व दूसरे ने देवा पिता नहारसिंह निवासी जैतगढ का होना बताया। दोनों के पास से प्लॉस्टिक की खाद की थैली को खोला तो उसमें गांजा होना पाया। गांजे की कुल किमत 1 लाख 20 हजार रूपए होना बताई गई। आरोपियों के कब्जे से गांजा व मोटर साईकल विधिवत जब्त की गई। दोनों आरोपियों को थाने लाया गया। आरोपी नवलसिंह व देवा कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 348/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दोनों आरोपियों को बुधवार को भीकनगांव न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, उनि फिरदियुस टोप्पो, सउनि चंपालाल सोलंकी, आर भरतमिलन, मुकेश, शेख समीर, कमलेश, इसराम व महिला आरक्षक लवली का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा।