जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट और दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। फ्लोर टेस्ट पर अड़ी गहलोत सरकार को हाईकोर्ट से भले ही बीएसपी विधायकों के विलय के खिलाफ लगाई गई याचिका पर बड़ी राहत मिली हो, लेकिन बागी सचिन कैम्प ने नया दावा किया है।सचिन पायलट समर्थक विधायक का दावा है कि अशोक गहलोत खेमे के 10 से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं और जैसे ही उन्हें फ्री किया जाएगा वे हमारा उनके साथ आ जाएंगे।
पायलट कैम्प के विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा, “10- से 15 विधायक अशोक गहलोत खेमे के हमारा संपर्क में हैं, जो कह रहे हैं कि जैसी ही उन्हें फ्री किया जाता है, वे हमारा साथ आ जाएंगे। अगर गहलोत प्रतिबंधों को हटाते हैं, यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक हमारी तरफ हैं।उधर, कांग्रेस ने कहा है कि राजस्थान के राज्यपाल की भूमिका हैरान और स्तब्ध करने वाली रही है और बीजेपी की ओर से नियुक्त राज्यपालों की इसी तरह की भूमिका के विरोध में पार्टी ने सोमवार को पूरे देश में राज भवनों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।