विपुल कनैया,राजनांदगांव :पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कोरोना संक्रमण के बचाव ओर रोकथाम के मद्देनजर समस्त दुकानदारो, ग्राहकों ओर आवागमन करने वाले लोगों व ग्रामीणजनों को समझाइश व उचित जानकारी दिए जाने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर द्वारा किया गया जिसमे ITBP के कम्पनी कमांडर अजय कुमार, ग्राम पंचायत बोरतलाव के सचिव ओर अन्य अधिकारी/कर्मचारी ओर संयुक्त पुलिस बल की टीम जागरूकता अभियान में शामिल रहे !
बोरतलाव में पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया विशेष जागरुकता अभियान…
विशेष जागरूकता अभियान के दौरान ग्राम बोरतलाव मे पुरा पैदल मार्च करते हुए सभी दुकानदारों, ग्राहको ओर आवागमन कर रहे ग्रामीणजनों को आवश्यक समझाइश व मास्क लगाने के फ़ायदे, अन्य आवश्यक नियमों का पालन करने बताया गया, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके, इस अभियान मे चेकिन्ग के दौरान नियमो की अवहेलना करते पाये गये कुछ दुकानदारों व आवागमन कर रहे लोगों को चेतावनी देकर चलानी कार्यवाही की गई !
दुकानदारों, ग्राहको व आवागमन करने वाले,ग्रामीणजनो को दी गई समझाइश..-नियमों की अवहेलना करने वालों पर की गई चलानी कार्रवाई
पुलिस थाना बोरतलाव अंतर्गत कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट होने से छ.ग.राज्य ओर बाहरी राज्यो से आवागमन करने वाले लोगों को संयुक्त टीम द्वारा पुछताछ, सघन चेकिंग व पेट्रोलिन्ग के माध्यम से लगातार आवश्यक समझाइश प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकाल अनुसार द्वारा दी जा रही है, ऐसा विशेष अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आगामी समय में भी संचालित रहेगा, जिससे पुरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक सार्थक व अग्रसर प्रयास किया जा सके !