वन अधिकार पट्टे की जमीन पर फल-फूलों की बगियां, सब्जी बाड़ी और धान की खेती का अनोखा समन्वय

विपुल कनैया,राजनांदगांव : मोहला विकासखंड में सघन वनों के बीच स्थित सुदूर अंचल के ग्राम मुदियाल में श्री मिश्राराम राना के फल-फूलों की बगियां, सब्जी बाड़ी और धान की खेती का अनोखा समन्वय देखते ही बनता है।

शासन की ओर से मिले वन अधिकार पट्टे से प्राप्त जमीन पर उन्होंने इस बरस धान की खेती की है। हलबा जनजाति के श्री मिश्राराम खुशमिजाज और यह जमीन मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि उनको 2 एकड़ 76 डिसमिल जमीन मिली है और वे उसका पूरा सदुपयोग कर रहे हंै।

शासन के कारगर प्रयासों से किसानों की आर्थिक स्थिति अब मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि अब जनजातियों में जागृति आ रही है। लघु वनोपज संग्रहण, मुर्गी पालन एवं पशु पालन के साथ ही खेती बाड़ी से तरक्की होने लगी है।

किसान श्री मिश्राराम राना के फूलों की बगियां में सुंदर जंगली गुलाब एवं गेंदे के फूल की छटा निराली है, तो वहीं अमरूद, केला, पपीता एवं अन्य फलों के वृक्ष है। सब्जी की बाड़ी में बैगन, कद्दू, मिर्च, करेला, बरबट्टी, अमारी भाजी, पटवा भाजी लगे हुए थे। उनकी धान की फसल भी लहलहा रही थी। श्री मिश्राराम ने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए मनरेगा के तहत कुंए का निर्माण भी किया जा रहा है एवं डबरी निर्माण व अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *