विपुल कनैया,राजनांदगांव : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद पर महिला ने दुष्कर्म करने की कोशिश करने का लगाया आरोप, महिला की शिकायत डो़गरगांव थाने मे लिखी शिकायत, महिला थक हार कर राजनांदगांव महिला थाना मे की शिकायत,लालचंद कुमर्दा पंचायत का है उपसरपंच,कांग्रेस नेता गरीब महिला को अपने हवस का शिकार,रूपये और नेतागिरी के दम पर पुलिस और अधिकारियों को खरीदने का देता है धौस ।
राजनांदगांव जिले के कुमर्दा पंचायत के एक महिला ने गांव के उपसरपंच और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद और उसके मित्र किशन साहू ने गरीब महिला को गंदी गाली गलौच देकर और जबदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश करने का.आरोप लगाते हुए राजनांदगांव महिला थाना मे शिकायत की है।
बेटी पढाओ बेटी बढाहो के साथ महिला शसक्तीकरण और महिलाओं के सुरक्षा के साथ न्याय की बडी बडी दावा करती आ रही है लेकिन हम राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुमर्दा की बात कर रहे है जहा एक महिला सिलाई सिखने का काम कर रही थी और जिसके पास सिख रही थी उन्हें चाय पीने और एक टेर्लस को बुलाये लेकिन टेलर्स नही.पहुचे लेकिन गांव के दबग उपसरपंच और.कुमर्दा के ब्लॉक कंग्रेस कमेटी के ब्लाँक महामंत्री लालचंद साहू और.किशन साहू पहुचकर महिला को गंदी गंदी गालिया और महिला का हाथ पकडकर दुष्कर्म करने की कोशिश किया लेकिन महिला ने अपने आप बचाते वहा से भाग निकली और शर्म के मारे फासी लगा रही.थी तभी महिला पति घर पहुचकर आत्महत्या करने से महिला को बचाई है वही महिला ने जब डो़गरगांव थाने में अपने बीच आप बीती बताकर शिकायत करना चाही तो डो़गरगांव थाना दंबग लालचंद का साथ देते पीडित महिला की शिकायत नही लिखी और महिला अपनी शिकायत करवाने भटक रही थी और महिला ने आखिर कार राजनांदगांव पहुचकर महिला थाने मे दबंग कांग्रेस ब्लाँक महामंत्री लालचंद साहू के खिलाफ गंदी गाली गलौज अभ्रद व्यवहार और हाथ पकंडकर जबदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश और.गांव से भगाने.का गंभीर आरोप की शिकायत की है ।
वही इस तरह.के आरोप की शिकायत संबंधित थाना डो़गरगांव थाने मे शिकायत क्यो नही.लिखी आखिर कारण क्या था वही.इस.तरह.के गंभीर आरोप कहा तक सही है.ये तो जाँच के बाद ही सही गलत समाने आयेगा ।लेकिन कही ना कही कहा या सुना जाते है की दबंगाईयो के चलते.आज तक गरीब और निर्धन को आज तक इंसाफ के लिए भटना पडा है या तो फिर मामला दब जाता है पर इस मामले.को देखना होगा की इस मामले का.कहा तक इसाफ महिला. को मिल पाती है।