बी.डी. महंत की पुण्यतिथि पर डॉ महंत के हाथों विकलांगों को ट्राई साईकिल वितरण किया गया
छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि पर प्रदेश भर में आयोजन।
रायपुर । मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बिसाहू दास महंत जी की 42 वी पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी जिलों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। गृह ग्राम सारागांव, जांजगीर-चांपा में प्रतिवर्ष अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण,अस्पताल परिसर गार्डन में बीड़ी महंत जी की आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं वृक्षारोपण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वस्त्र वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पुत्र डॉ चरणदास महंत की उपस्थिति में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गये।
स्व. बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विकलांगों को ट्राई साईकिल वितरण किया गया, इस अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि, आदरणीय बाबूजी का जीवन दीन हीन गरीबों के प्रति समर्पित रहा है उन्होंने अपने समूचे जीवन में मानव सेवा समाज कल्याण को प्राथमिकता दी है उनकी प्रेरणा तथा उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का प्रयास सदैव करता हूं और उसी क्रम में विकलांगों को ट्राई साईकिल वितरण कर आत्मिक संतुष्टि प्राप्त हो रही है। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामसुंदर दास, विधायक केशव चंद्रा, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, पुत्र सूरज महंत, गोपाल थवाईत, दिनेश शर्मा, आशीष सिंह ठाकुर शशिकांता राठौड़ रश्मि गभेल, मंजू सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, बंटी धंजल सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने बाबूजी को पुष्पांजलि अर्पित की।
मेरा सौभाग्य है, बाबूजी की बहू हूँ – ज्योत्सना महंत
कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ के पुरोधा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 42 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित आवास पर बाबूजी की छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए धूप दीप के साथ पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं स्व. बिसाहू दास महंत जी की बड़ी बहू हूं और मेरा यह दुर्भाग्य है कि उनका साथ और मार्गदर्शन कम ही समय के लिए मिल सका । उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए जन सेवा करने का बीड़ा उठाया है उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करती रहूंगी ।
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत के साथ उनकी पुत्रियां व दामाद तथा नतनीन ने भी पुष्पांजलि अर्पित की । छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े, दिनेश शर्मा, अमित पांडे, घनश्याम राजू तिवारी, हरमीत होरा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।