वरिष्ठ पत्रकार ज्याउल हुसैनी धमतरी को डॉ. खूबचंद बघेल अस्मिता पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : ज्याउल उल हुसैनी वरिष्ठ पत्रकार धमतरी को डॉक्टर खूबचंद बघेल अस्मिता पुरस्कार. छत्तीसगढ़ भातृ संघ एवं मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ निर्माण के स्वप्नदृष्टा पूजनीय डॉक्टर खूबचंद बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर स्थानीय कुर्मी भवन शंकर नगर दुर्ग में खूबचंद बघेल के यादों का स्मरण किया गया जिसमें वरिष्ठ वक्ताओं के द्वारा डॉ खूबचंद बघेल के द्वारा प्रदेश देश के लिए किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया

वहीं इस अवसर पर ज्याउल हुसैनी वरिष्ठ पत्रकार धमतरी को डॉक्टर खूबचंद बघेल अस्मिता पुरस्कार प्रदान किया गया ! गौरतलब यह की इसके पूर्व भी पत्रकारिता के क्षेत्र में हुसैनी को स्टेटसमैन का पुरूस्कार के साथ ही विभिन्न विषयों पर लेखन के सम्बंध में सम्मानित किया गया| ज्याउल हुसैनी ने काफी याज़ जैसी विभत्स बिमारी पर लेख लिख इस बिमारी पर प्रकाश डाला,साथ ही धमतरी के सबसे बड़े पर्यटन स्थल गंगरेल के बनने के पूर्व डूबान पर अपनी रिपोर्टिंग से इसक निर्माण के वस्तुस्थिति से आमजन को अवगत कराया ज्वलंत मुद्दो पर अपनी लेखनी व पत्रकारिता से एक अलग ही अलख जगाया है|

वहीं इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भातृ संघ के मिडिया प्रभारी विनोद सेन ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम को आयोजित किया गया और सभी समाज के आदरणीय जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया| यह पूरा आयोजन कुर्मी भवन शंकर नगर दुर्ग में आयोजित किया गया था|

इस अवसर परआयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शालिनी यादव विशिष्ट अतिथि संरक्षक डॉ परदेशी राम वर्मा ,अध्यक्षता तेज बहादुर सिंह बंछोर ,कार्यकारी अध्यक्ष वेणु परगनिहा ! कार्यक्रम में विशेष रूप से अजय चौहान प्रदेश अध्यक्ष गाड़ा समाज कौशल यादव , यादव समाज के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ,विनोद सेंन प्रदेश अध्यक्ष नाई समाज छ ग, भातृ संघ महासचिव एम एल देवांगन , मंच संचालन कौशल वर्मा , दिनेश वर्मा, टीकम साहू ,उपेंद्र चंद्राकर भुनेश्वर यादव, राजेंद्र वर्मा, डोमार चंद्राकर, नारायण चंद्राकर, मनोज चंद्राकर आर इस बारले निवेदित बंछोर जवाहर वर्मा बुधराम साहू महेश वर्मा, नंद कुमार चंद्राकर विशेषर सिन्हा महेंद्र कुमार दिल्ली वार, बंटी हरमुख, संजय देशमुख, ललित बघेल, बीनू परगनिहा एडीदास,  अमृता बारले, शकुंतला साहू, ध्रुव कुमार सार्वा, राजेंद्र पाटकर, अशोक आकाश, राजेश केराम सभी उपस्थित रहें!विशेष सम्मान भातृ संघ द्वारा छत्तीसगढ़ भातृ संघ के मिडिया प्रभारी विनोद सेन ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम को आयोजित किया गया और सभी समाज के आदरणीय जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया| यह पूरा आयोजन कुर्मी भवन शंकर नगर दुर्ग में आयोजित किया गया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *