वाशिंगटन : विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या सोमवार तक 1.46 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है जबकि मृतक संख्या 6.09 लाख से ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका में अब भी संक्रमण और मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं जबकि दुनिया में दूसरे नंबर पर संक्रमण का शिकार देश ब्राजील अब तक 79,000 से ज्यादा लोगों की जानें गंवा चुका है। देश में कुल संक्रमित भी 20.99 लाख से ज्यादा हो चुके हैं।
लेटिन अमेरिकी देश ब्राजील में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 23,529 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख पार पहुंच गई है। पिछले एक दिन में ब्राजील के भीतर 716 लोगों की जान महामारी के चलते जा चुकी है। हालांकि ब्राजील में 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। लेकिन देश के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर साओ पाउलो में अब तक 4 लाख मामलों की पुष्टि के साथ 19,732 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 600 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 7.77 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। रूस में नए मामले घटने के साथ पिछले 24 घंटे में 3,258 लोग ठीक भी हुए हैं। इस कारण रूस में हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नाईजीरिया के विदेश मंत्री कोरोना संक्रमित…
नाइजीरिया के विदेश मंत्री जियोफ्रे ओनियामा कोविड-19 से संक्रमित हैं। इस बात की पुष्टि नाइजीरिया के वित्त मंत्री ने की। जानकारी के अनुसार, चौथी बार उन्होंने कोविड-19 के लिए भर्ती कराया है जिसमें वे संक्रमित पाए गए। उन्होंने ट्वीट किया, गले में परेशानी की वजह से मैंने अपना चौथा कोविड-19 टेस्ट कराया और दुर्भाग्य से इस बार नतीजा पॉजिटिव आया। यही जिंदगी है!
मेक्सिको : बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का किया वादा…
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने का वादा किया। स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अभी कोविड-19 के 3,44,224 मामले हैं और 39,184 लोगों की इससे जान गई है।
दक्षिण अफ्रीका : मौतों का आंकड़ा 5 हजार के पार…
दक्षिण अफ्रीका में मौतों का आंकड़ा 5 हजार के पार हो गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 85 मौतें हुई हैं। देश में अब तक 3.64 लाख संक्रमित मिले हैं। पिछले हफ्ते यह संक्रमण के मामले में दुनिया में सातवें नंबर पर था। एक हफ्ते के अंदर ही यह इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आ गया है।
ब्रिटेन: संभावित टीके की 9 करोड़ खुराक खरीदने को किया समझौता…
ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के संभावित टीके की नौ करोड़ खुराक खरीदने के लिए तीन कंपनियों के साथ करार किया है। ब्रिटेन के भारतीय मूल के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने कहा, सरकार ने बायोएनटेक, फाइजर और वलनेवा नामक कंपनियों द्वारा कोरोना के इलाज के लिए परीक्षण के दौर से गुजर रही वैक्सीन की नौ करोड़ खुराक खरीदने के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि ब्रिटेन के लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित और असरदार वैक्सीन दी जा सके। दुनिया की सबसे अच्छी दवा कंपनियों के साथ समझौता करके सरकार के पास ऐसी वैक्सीन हासिल करने के ज्यादा मौके हैं, जो सबसे ज्यादा खतरे का सामना कर रहे लोगों को बचा सके।