कलेक्टर, विधायक, महापौर ने रोपे विवेकानंद वार्ड में 135 पौधे

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : शहरी क्षेत्र में पौधारोपण अभियान के तहत कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य विधायक रंजना साहू महापौर विजय देवांगन ने विवेकानंद वार्ड मे जकरंडा, पेल्टाफार्म,नीम ,अशोक, गुलमोहर,चंपा आदि छायादार प्रजाति के 135 पौधे रोपे गये।

कलेक्टर द्वारा सभी नागरिकों को पौधे लगाने की अपील किया गया, विधायक ने कहा कि पेड़ पौधे से वातावरण शुद्ध रहता है सभी नागरिको को एक पौधे जरूर लगाना चाहिए ।महापौर ने कहा पेड़ नहीं तो कुछ भी नहीं पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है पेड़ से हमें शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जिससे हम जीवित रहते हैं इसके अलावा पेड़ पौधों से वातावरण स्वच्छ रहता है अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए ।

वृक्षारोपण के पश्चात वार्डवासियों ने नाली एवं रोड की मांग महापौर से की महापौर ने बताया की चार नालियों का निर्माण होना है बाकी की मांगों पर महापौर द्वारा आने वाले समय मे करने के लिए कहा। इस अवसर पर सभापति अनुराग मसीह, एस.डी.एम मनीष मिश्रा, तहसीलदार ज्योति मसियारे, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, आयुक्त आशीष टिकरिहा पूर्व महापौर अर्चना चौबे ,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, रुपेश राजपूत, चोवाराम वर्मा, कमलेश सोनकर, केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडे, अवैश हाशमी, ज्योति वाल्मीकि,पार्षद सुशीला तिवारी ,राही यादव, श्यामा साहू ,सूरज गहरवाल, भीषम निषाद,मिथिलेश सिन्हा, अज्जू देशलहरे,श्यामलाल नेताम,ईश्वर सोनकर वरिष्ठ जन रामू रोहरा,विजय साहू, कविंद्र जैन,मुक्तेश्वर तिवारी,नीलेश भारद्वाज कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता रवि सिन्हा ,एस.आर सिन्हा, स्वास्थ्य अधिकारी सतीशचंद्र त्रिपाठी, उप अभियंता कामता नागेंद्र, भूपेंद्र दिली, कमलेश ठाकुर ,लोमश देवांगन , स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, दीपक कुमार यादव, स्वच्छता मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा,सरिता यादव अखिलेश सोनकर ,प्रतीक चौबे, देवेश अग्रवाल ,केवल साहू, उमेश शाह, संजय चंद्राकर गुंजन सिन्हा सन्नी अग्रवाल बसंतदास ,अमर जामलेकर,शैलेंद्र, निम्मू,अब्दुल खान, गुमान सिन्हा, राजेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *