यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : धमतरी शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु के द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं आम नागरिकों को जागरूक करने निर्देशित किया गया। जिस पर यातायात पुलिस के द्वारा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने लगातार प्रयास किया जा रहा है, साथ ही समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने एवं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में बताकर जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके अपने स्टाफ के साथ शहर के प्रमुख चौक चौराहों में लाउड हेलर के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने, नशा पान कर वाहन नहीं चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, रॉन्ग साइड पर नहीं चलने, हमेशा अपने बाएं तरफ चलने, तीन सवारी बैठकर दुपहिया वाहन नहीं चलाने, रात्रि में वाहन चलाते समय हाई बीम लाइट का उपयोग नहीं करने, अपर-डिपर लाईट का उपयोग करने, स्पीड में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय वाहन के समस्त दस्तावेज व ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखने, नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाने, समय-समय पर अपने वाहनों का मैकेनिकल जांच कराने तथा दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं बचने के उपाय के बारे में बताकर यातायात सिग्नलों एवं संकेतों का पालन करती हुई यातायात व्यवस्था बनाए रखने समझाइश दिया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क लगाए व्यक्तियों, रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर उन्हें समझाइश देते हुए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।
साथ ही कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आम नागरिकों को सोशल वर्क फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घर पर रहने अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने एवं मास्क का उपयोग करने समझाईश दिया जा रहा है।