सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी :अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी द्वारा नगरी विकासखण्ड के चार मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रूपए और दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद के तहत दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक नगरी तहसील के अमलीपारा निवासी सेवाराम कुंजाम की 19 जनवरी 2019 को वाहन से ठोकर लगने पर मृत्यु हो गई। इसके मद्देनजर उनकी पत्नी रामेश्वरी को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम बिरनासिल्ली के पुनेश कुमार की वाहन दुर्घटना से 11 जून 2019 को मृत्यु हो जाने पर उनके पिता अनिरूद्ध को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

कांकेर जिले के ग्राम दबेना के अनंत राम की नगरी के बनरौद आने के दौरान मारदापोटी के पास वाहन दुर्घटना से पांच जुलाई को मृत्यु हो गई। इसके फलस्वरूप उनकी पत्नी  कनेश्वरी को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद के तहत 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम सांकरा की श्रीमती दुलारी बाई की चार जनवरी को दुर्घटना में मृत्यु हो गई, इसके मद्देनजर उनके पति जेठूराम को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। इसी तरह बिरनासिल्ली निवासी डाकेश कुमार की वाहन दुर्घटना में कमर एवं पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से घायल हो जाने के कारण उन्हें सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के तहत दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *