बाल किशन यादव, खण्डवा : जिला चिकित्सालय के ऑपरेशन थ्रियेटर में पिछले कई दिनों से मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे है। इस सुविधा को आगामी एक सप्ताह में पुनः प्रारंभ किया जायें। यह निर्देश कलेक्टर अनय द्विवेदी ने गुरूवार को कलेक्ट्रट में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत को दिए।
कलेक्टर ने आउटसोर्सिंग के आधार पर एनेस्थेसिया विशेषज्ञ की सेवाएं जिला अस्पताल में लेने के लिए कहा…
डॉ. जुगतावत ने बताया कि एनेस्थेसिया विशेषज्ञ के अभाव में जिला अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो पा रहे है, जिस पर कलेक्टर द्विवेदी ने आउटसोर्सिंग के आधार पर एनेस्थेसिया विशेषज्ञ की सेवाएं जिला अस्पताल में लेने के लिए कहा, ताकि मरीजों के ऑपरेशन हो सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान के साथ साथ लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, प्रभारी आयुक्त नगर निगम दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
अस्पताल की सभी पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई कराई जायें…
कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक में कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाय व्यवस्था तथा जनरेटर के माध्यम पॉवर सप्लाय बेकअप की व्यवस्था के लिए अस्पताल के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जायें। उन्होंने जिला अस्पताल के डायग्नोस्टिक सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा लेडी बटलर आस्पताल के ऑपरेशन थ्रियेटर की छत में से बरसात के पानी के लिकेज को रोकने के लिए भी सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की सभी पानी की टंकियों की नियमित रूप से साफ सफाई कराई जायें तथा यह कार्य नगर निगम के माध्यम से कराया जाये और इसके लिए नगर निगम को जरूरी भुगतान भी किया जाये।
अस्पताल के रैन बसेरे में मरीजों के परिजनों को प्राथमिकता से रूकवाने की व्यवस्था की जायें।
कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक में कहा कि अस्पताल के रैन बसेरे में मरीजों के परिजनों को प्राथमिकता से रूकवाने की व्यवस्था की जायें। रैन बसेरे की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम व जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक-एक कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी जाये। रैन बसेरे में कोई असामाजिक गतिविधि न हो यह सुनिश्चित किया जाये तथा वहां रूकने वालों के फोटोयुक्त परिचय पत्र जमा करने के उपरांत ही उन्हें रूकने दिया जायें।
जिला अस्पताल के एक कक्ष में मेडिकल संबंधी पुस्तकें व पत्रिकाएं पुस्तकालय प्रारंभ कराने के निर्देश…
कलेक्टर द्विवेदी ने कायाकल्प अभियान के तहत प्राप्त प्रोत्साहन राशि में से जिला अस्पताल के एक कक्ष में पुस्तकालय प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के डॉक्टर्स व स्टॉफ के लिए मेडिकल संबंधी पुस्तकें व पत्रिकाएं भी इस लायब्रेरी में रखी जायें। उन्होंने जिला अस्पताल के उपकरणों के वार्षिक रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश सिविल सर्जन डॉ. जुगतावत को दिए।