शेख इमरान,गरियाबंद : फणिकेश्वरनाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में स्थानीय जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई जनभागीदारी समिति की बैठक रामकृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी सदस्यगण उपस्थित रहे ज.भा. समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी व महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने वृक्षारोपण हेतु प्रस्ताव दिया जिसे समिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया एवं वृक्षारोपण के लिए फैंसिंग कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
वही कोरोना संकट के कारण छात्रों के शुल्क में कमी कि गई है। एवं सत्र प्रारंभ होने पर नियमित कक्षाएं लगने पर चर्चा की गई। वही 24 जुलाई को महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में इन विषयों पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय।
1. महाविद्यालय पुस्तकालय के लिए 1.25 लाख की पुस्तके क्रय करने अनुमति प्रदान की गई है।
2. राजिम विधायक अमितेश शुक्ला के द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए दी गई 10 लाख रुपये से राशि से सायकल स्टैण्ड एवं छात्रों के लिए फर्नीचर क्रय हेतु चर्चा की गई ।
3. महाविद्यालय के विकास के लिए किये जाने वाले अन्य प्रयासों पर सहमति दी गई ।
4. पूर्व में समिति द्वारा छात्र हित में कैमरा लगवाया गया वाचनालय में पुस्तके क्रय की गई एवं प्रयोगशाला हेतु सामग्री क्रय किया गया ।
5. स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 2100/- रूपये शुल्क लिया जा रहा था उसे घटाकर 1100/- रूपयें किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया
इस बैठक में जनभागीदारी के सभी सदस्यगण करीम खान, प्रेमकुमारी तिवारी, शेख इमरान, तेजेश यदु,राजेन्द्र सूर्यवंशी, युवराज सिन्हा, मानसिंग साहू,
शारदा मांडले तथा कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार प्रेम साहू तथा जनभागीदारी प्रभारी प्राध्यापक कुमारी प्रिंयका सोनवानी, डॉक्टर संजय कुमार, मनोहर मारकंडे उपस्थित रहे । बैंठक में महाविद्यालय के प्राचार्य के.के. पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।