विपुल कनैया,राजनांदगांव : पुलिस नक्सल मुठभेड़ में घायल डीवीसी एवम प्लाटून नम्बर 01 के कमांडर डेविड उर्फ उमेश की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल के 4 स्थानों में डम्प मिले जिसमे एनिमिशीन का बड़ा जखीरा बरामद किया साथ ही नक्सल साहित्य, डायरी बरामद की गई।
राजनांदगांव जिले में 30 जून को हुई पुलिस नक्सल मुठभेड़ में घायल डीवीसी एवम प्लाटून नम्बर 01 के कमांडर डेविड उर्फ उमेश की निशानदेही में थाना गातापार और थाना बागनदी के जंगलों से 4 डम्प मिले जिसमे ए.के. 47 के 35 कारतूस, 09 एमएम के 345 कारतूस , एसएलआर के 169 कारतूस, 303 रायफल के 162 कारतूस,12 बोर के 15 कारतूस, 22 के 135 कारतूस एवम चायना मॉडल पिस्टल के 114 नग कुल 975 कारतूस, 303 चार्जर क्लिप, 23 नग, तथा दूसरा डम्प में स्टील डिब्बा के अंदर डेटोनेटर 06 नग, मोटोरोला वाकीटाकी क्लिप 14 नग, सीसीएम दीपक तेलतुंबड़े द्वारा हस्तलिखित डायरी व नक्सल साहित्य बरामद किया गया।
आज जिले के एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि डम्प में मिली डायरी और नक्सल साहित्य से नक्सलियों की कार्ययोजना की जानकारी हासिल हुई, जो पुलिस के लिए सहायक होगी।