बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर :परलकोट मे आंदोलन,अनशन ओर आश्वासन ये आम बात है, पर इस बार पखांजूर के प्रशाशनिक अधिकारियो को ये बात कुछ हज़म नहीं होने वाली है क्यू की छात्र संघ स्टूडेंट पॉवर ऑफ़ यूनिटी ने अपना रुख आनिश्चितकालीन हड़ताल की ओर कर लिया है।
रोजगार पंजीयन चालू नहीं किया गया तो…
मामला रोजगार पंजीयन ऑफिस को पखांजूर मे लाने का है। रोजगार पंजीयन के इस मामले को लेकर छात्र संघ ने लॉक डाउन से पहले भी तहसीलदार ओर अनुवीभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया था, उक्त ज्ञापन के जबाब मे तहसीलदार ने कहा था की जिला कलेक्टर से आदेश मिल गया है, हमने जगह भी देख लिया है केवल तारीख तय करना बाकि है यह बात कहकर मामले को शांत कर लिया गया था और कुछ दिनों बाद ही लॉक डाउन लग गया था।
परन्तु अब लॉक डाउन भी खुल गया है और सभी सरकारी दफ़्तर भी खुल गया है पर अभी तक रोजगार पंजीयन के सम्बन्ध मे कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं हुआ है, इसी के चलते छात्र संघ ने फिर एक बार उसी मुद्दे को उठया है। छात्र संघ अपने मुद्दे पर अटल है अब देखना ये है की प्रशासन क्या करती है क्यू की छात्र संघ ने कहा की अगर दिनांक 13-07-2020 दिन सोमवार तक रोजगार पंजीयन चालू नहीं किया गया तो अगले दिन दिनांक 14-07-2020 से छात्र संघ आनिश्चितकालीन हड़ताल करेगी।