रायपुर : रायपुर में कोरोना की रफ़्तार महापौर बंगले तक पहुंच चुकी है, रायपुर महापौर एजाज ढेबर के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसकी जानकारी महापौर ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है,सभी को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार महापौर एजाज ढेबर की मां, भाई और भाभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, सभी को रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एजाज ढेबर के भाई हाल ही में बैंग्लुरू से लौटे थे, जिसके बाद से ही वो परिवार के साथ होम क्वारंटीन में थे।
महापौर एजाज ढेबर ने फेसबुक में बताया..
कुछ दिन पहले ही मेरे बड़े भाई बेंगलुरु से लौटे हैं और तब से सपरिवार होम क्वारेंटाइन में हैं, मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, उन सभी को इलाज हेतु रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मैं शहरवासियों से अनुरोध करता हूं कि कृपया सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें”
नेता प्रतिपक्ष समेत 11 भाजपा पार्षद होम क्वारंटीन..
उधर नगर निगम भिलाई से भी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, नगर निगम भिलाई के नेताप्रतिपक्ष के साथ 11 भाजपा पार्षद होम क्वारंटाइन किए गए हैं । नेता प्रतिपक्ष की सास की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नेता प्रतिपक्ष के साथ संपर्क में आने वाले सभी भाजपा पार्षदों को क्वारंटाइन कर दिया गया । वहीं आज होने वाली सामान्य सभा स्थगित कर दी गई है।