वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे ग्रामवासी, विधायक ने किया नल-जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन

यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : ग्राम पंचायत रींवागहन के ग्राम वासियों के द्वारा विगत 15 से 20 वर्षों तक समस्त ग्रामवासी पानी की समस्या से जूझ रहे थे। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम वासियों के द्वारा विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के सामने पानी की समस्या को लेकर बात रखी थी, जिस पर विधायक रंजना साहू ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर नल जल योजना का कार्य स्वीकृत कराया, उसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रींवागहन को राज्य मद से नल जल प्रदाय योजना में 48.10 लाख रुपए के निर्माण कार्य विधायक ने अनुमोदित कर स्वीकृति दिलाई। जिसका भूमि पूजन विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य सोमप्रकाश चंद्राकर,  रूखमणी सिंह पी. एच. ई. विभाग, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, उपाध्यक्ष गौकरण साहू, राकेश साहू, महामंत्री अमन राव, पीजी कॉलेज विधायक प्रतिनिधि भरत सोनी, वीरेंद्र साहू समीर साहू, सरपंच कमलेश्वर ध्रुव, उपसरपंच सेवरी साहू, पंच हिमकेस साहू, दुखु राम साहू, संतराम साहू,  नारायणी साहू, लक्ष्मी यादव, सरस्वती गौतम, कलिंदरी कोर्राम, उमेश्वरी साहू, गणमान्य लोगों में सुखदेव साहू, रेखराम कैलाश, शंकर लाल साहू, जवाहर साहू, मोती साहू, मोहन साहू, लोकनाथ साहू, सोम प्रकाश साहू, ओम प्रकाश, प्रीतम साहू, केशव साहू, हेमराज बंजारे, डेरहाराम, रामू साहू, दूज राम सिन्हा, दयाराम, कलीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *