विपुल कनैया,राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छुरिया ब्लाक के जोब गांव में बागनदी वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के पानी की समस्या को देखते हुए गांव में चेक डैम का निर्माण किया गया है इस चेक डेम में बरसात के दिनों का पानी आगामी समय के लिए भरा रहेगा जिसे गांव में पशुओं ग्रामीणों जंगली जानवरों के लिए पानी की समस्या कम हो जाएगी वही चेक डैम के निर्माण से भूजल स्तर भी बना रहेगा।
राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छुरिया ब्लाक के जोब गांव में वन विभाग द्वारा चेक डैम का निर्माण किया गया है इस डेम के माध्यम से ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या से निजात मिलेगी वन विभाग के द्वारा गांव में 3 डेमो का निर्माण किया गया है जो जोब गांव से लगे हुए जंगलों में बना है जहां पर बागनदी वन विभाग की टीम द्वारा चेक डैम बनाए गए हैं इन जगहों में बरसात का पानी रुकेगा और आने वाले समय में ग्रामीणों को निस्तारी के लिए सुविधा मिलेगी इससे इन चेक डेम में जंगली जानवर भी पानी पीने पहुंचेंगे लोगों को सुविधा मिलेगी वही ग्रामीणों ने बताया कि बागनदी वन परीक्षेत्र वन विभाग द्वारा चेक डैम के निर्माण होने से अब ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा ग्रामीणों सहित ग्रामीणों के पशु और जंगली जानवरों को भी इस चेक डैम का फायदा मिलेगा।बागनदी वन परीक्षेत्र अंतर्गत बनाए गए इस चेक डैम में लंबे समय तक पानी रुका रहेगा इससे आने वाले गर्मियों में भी लोगों को पानी की सुविधा मिलती रहेगी।