यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : प्रायः यह देखा गया है कि पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ तथा कानून व्यवस्था ड्यूटी में सदैव उलझी रहती है। वर्तमान में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण काल में अपने कर्तव्यों के साथ-साथ पुलिस अन्य दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है, इस दौरान धमतरी पुलिस का मानवीय चेहरा भी आम जनों में चर्चा का विषय है। इससे आम नागरिकों एवं पुलिस के मध्य संबंध पहले की अपेक्षा और अधिक मजबूत होगा।
इसी क्रम में धमतरी पुलिस ने एक नई सोच के साथ पर्यावरण संरक्षण की ओर अपना कदम बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानू के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अधीनस्थों को वृक्षारोपण किए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध करने निर्देशित किया गया तथा जनरल परेड दिवस में पुलिस अधिकारी एवं जवानों के साथ पीटी परेड में सम्मिलित हुए। तत्पश्चात उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रक्षित केंद्र परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक शके देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली,अर्जुनी, रुद्री, सूबेदार रेवती वर्मा, शक्ति टीम एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।