इंदौर : इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ की संयुक्त मिटिंग में पूर्व में दिनांक 02.जुलाई 2020 को संयुक्त मिटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार वरिष्ठ अभिभाषकों एवं सदस्यगणों की मिटिंग हुई। जिसमें विगत 100 दिनों से अधिक समय से उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय में अवकाश होने के कारण न्यायिक प्रक्रिया बंद होने से संबंधित कार्य बाधित हो रहा है, जिसके कारण अभिभाषकों एवं पक्षकारों को अत्यन्त असुविधा हो रही है और वहन्याय प्राप्त नहीं कर पा रहे है। आम जनता भी इससे परेशान है। वर्तमान में अनलॉक -2 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है एवं सभी शासकीय, अशासकीय
कार्यालयों में कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है एवं सभी व्यापारिक संस्थान खुल चुके है।
इसके बावजूद न्यायालयों के बंद रहने के कारण एवं न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ ना होने से घोर असंतोष व्यास्त हो गया है एवं संविधान का स्तंभ न्यायपालिका के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इन सब गम्भीर स्थितियों के चलते संयुक्त मिटिंग में सर्वानुमति से न्यायालयीनकार्य प्रारंभ करने हेतु मुख्य न्यायाधिपति म. प्र. उच्च न्यायालय को प्रस्ताव की प्रतिलिपि भेजी गई। साथ ही पूर्वानुसार न्यायायिक कार्य प्रारंभ करने एवंअदालतों के दरवाजे खोले जाने हेतु पत्रकारवार्ता आहूत की गई है। ताकि आमजन को दोनो संघों के व्दारा उक्त संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया जा सके।
संयुक्त मिटिंग में उपस्थित थे।
सुरेन्द्र कुमार
अध्यक्ष
इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर
लोकेश आर भटनागर,
अध्यक्ष
उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ,
इंदौर
Coute
अमरसिंह राठौर
उपाध्यक्ष
उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ,
इंदौर
कपिल बिरथरे,
सचिव
इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर