किशोर महंत कोरबा : कल दर्री डैम में एक शख्स ने छलांग लगा दी थी. बांध में कूदने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गोताखोरों के साथ डैम में युवक की तलाशी शुरू की. हालांकि पूरे दिन की खोजबीन के बाद भी युवक का सुराग नही मिल सका.
इसके बाद आज एसडीआरएफ की टीम को बिलासपुर से बुलाया गया है. इस टीम में छह विशेषज्ञ गोताखोरों की टीम शामिल है जो ऑक्सीजन इक्विपमेंट्स के साथ डैम की गहराई की खाक छान रहे है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक छलांग लगाने वाले युवक का पता नही चल सका है.
एसडीआरएफ के प्रमुख बीपी सिदार ने मिडिया को बताया कि डैम की गहराई अधिक होने की वजह से उन्हें कठिनाई आ रही है बावजूद उनके गोताखोर कुशल तरीके से इस खोजी अभियान में जुटे हुए है. उन्होंने यह भी बताया कि यह पहला मौका है जब एसडीआरएफ की टीम ने कोरबा जिले में ऑपरेशन किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि शख्स को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.