जबलपुर : जबलपुर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरों की समस्या और योजना की जमीनी हकीकत जानने बुधवार को जिला कांग्रेस का दल ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा।
सदस्यों ने बरेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैरागी – इंद्रा, ग्राम पंचायत सलैया और ग्राम पंचायत बिलधर सिलपुरी में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंद्रा बैरागी और बिडलगा सिलपुरी में मनरेगा के तहत आज तक कोई भी काम मजदरों से नहीं करवाया गया।
मनरेगा योजना में मजदूरों से काम न करवाकर मशीनों से काम कराया जा रहा?
2005 में कांग्रेस सरकार के द्वारा लागू की गई मनरेगा योजना जो कि ग्रामीण के मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने के लिए वरदान साबित हुई, लेकिन भाजपा सरकार में मनरेगा योजना में मजदूरों से काम न करवाकर मशीनों से काम कराया जा रहा है, और फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम से पैसे निकाले जा रहे हैं।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम चैबे, विवेक अवस्थी, अरविंद तिवारी, मुकेश सोनी, मनीष पटेल, सतेंद्र गर्ग, कपिल पटेल, सतेंद्र पटेल मौजूद रहे।