सुधीर सुमन,बिलासपुर मस्तूरी : मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कररा मे हुआ डबल मर्डर आपसी रंजिश के कारण पिता और पुत्र को उतारा मौत के घाट मृतक सोनू निषाद और पुत्र सेव लाल निषाद उम्र 25 वर्ष का गला काट कर किया हत्या



बीती रात को पड़ोसी से शिवलाल का झगड़ा हुआ था जिसमें शिवलाल पर तलवार से हमला किया था जिसमे शिवलाल के चेहरे पर चोट आया था तभी परिजनों के द्वारा थाने में सुचना दिया गया था और घायल को मस्तूरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था शिकायत के बाद मस्तूरी पुलिस ने आरोपी को पकड़ने गांव पहुची लेकिन आरोपी फरार हो गया था मृतक पिता पुत्र को जब झड़े के बारे में जानकारी मिली तब गांव गए