मैक्सिको सिटी : मैक्सिको में कोरोना वायरस ने जमकर तबाही मचाई हुई है। यहां आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं, मैक्सिको में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले डॉक्टरों और नर्सों की तस्वीरों को लेकर एक ‘पोर्ट्रेट’ (चित्र) बनाया गया है।



इस चित्र को बनाने के लिए महामारी में जान गंवाने वाले 198 डॉक्टरों और नर्सों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा है। लोगों ने इस तस्वीर को देखकर कहा है कि वर्तमान समय में डॉक्टरों की आलोचना करना बेहद आसान है, लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को करना बेहद कठिन है।
दरअसल, इस तस्वीर को मैक्सिको के रहने वाले जर्मेन फजार्डो डॉल्सी ने ट्वीट किया है। डॉल्सी वर्तमान में नामीबिया विश्वविद्याल के ‘यूएनएएम फैकल्टी ऑफ मेडिसिन’ के निदेशक हैं। उन्होंने इस चित्र को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेडिकल हीरोज: इस युद्ध में जान गंवाने वाले 198 स्वास्थ्यकर्मी।’
बता दें कि, मैक्सिको में कोरोना वायरस से अब तक 2,31,770 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस के चलते 28,510 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ, मैक्सिको में 1,38,319 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है।