बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहरी क्षेत्र में लाखों, करोड़ों रुपए लेकर बांटे जा रहे भूमि स्वामी हक पट्टा देने का विरोध किया है
सरकार से मांग किया है कि सरकार कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार सभी शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को निशुल्क भूमि स्वामी हक पट्टा प्रदान करें। विदित हो कि विगत विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्ता पर बैठी कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में घोषणा किया था कि वह सत्ता में आती है तो सब शहरी ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत सभी लोगों को निशुल्क भूमि स्वामी हक पट्टा प्रदान किया जाएगा किंतु आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और उसी की सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में वर्षों से काबिज लोगों को जबरदस्ती लाखों करोड़ों रुपए का नोटिस भेजकर वसूली हेतु दबाव बनाया जा रहा है
जबकि प्रदेश में विगत 3 माह से कोरोना बीमारी के कारण ला क डाउन है और आम जनता गरीब ,किसान मजदूर ,व्यापारी सभी बेरोजगार हो गए हैं उनके सामने भूखों मरने की नौबत है ।शिवसेना छत्तीसगढ़ सरकार के इस तुगलकी नीति का विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि वह अपने घोषणा पत्र अनुसार छत्तीसगढ़ के समस्त शहरी क्षेत्र में वर्षो से काबिज गरीब परिवारों को निशुल्क भूमि स्वामी हक पट्टा प्रदान करें अन्यथा शिवसेना द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में जन आंदोलन प्रारंभ किया जावेगा।
चंद्रमौली मिश्रा शिवसेना प्रदेश महासचिव रायपुर