‘चिकित्सक दिवस’ राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने डॉक्टरों की भूमिका को सराहा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ बहादुरी के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे चिकित्सकों की सराहना की। पीएम ने कहा कि वे खुद अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर दूसरों की रक्षा कर रहे हैं।

‘चिकित्सक दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, भारत असाधारण सेवा कर रहे अपने चिकित्सकों को सैल्यूट करता है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ हमारे चिकित्सक अग्रिम मोर्चे पर शानदार लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि एक मां बच्चे को जन्म देती हैं, मगर चिकित्सक उसका पुनर्जन्म सुनिश्चित करता है।

उन्होंने कहा कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं। डॉक्टर बीसी राय की जयंती एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक जुलाई को ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे’ के तौर पर भी मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने एक संदेश में स्वस्थ और पारदर्शी अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सनदी लेखाकार (चार्टर्ड एकाउंटेंट) समुदाय की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा, राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा अमूल्य है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे की शुभकामनाएं। टिवटर पर साझा किए गए एक छोटे वीडियो में प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के आर्थिक स्वास्थ की जिम्मेदारी सनदी लेखाकारों के कंधों पर है।

डॉक्टरों की पेशेवर दक्षता और बलिदान को राष्ट्र सलाम करता है: राष्ट्रपति
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सा जगत के पेशेवरों को बुधवार को शुभकामनाएं दी और कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने में उनके निस्वार्थ सेवाभाव के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की सेवा में उनके बलिदान को राष्ट्र सलाम करता है। कोविंद ने ट्वीट किया, “चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं। कोविड-19 महामारी से मुकाबले में डॉक्टरों के निस्वार्थ सेवाभाव के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं। देश के नागरिकों की सेवा में आपके बलिदान और पेशेवर दक्षता को राष्ट्र सलाम करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *