रायपुर रेल मंडल से निकला ” सुपर एनाकोंडा “

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल परिचालन के क्षेत्र में निरंतर नए आयाम स्थापित करता रहा है । रायपुर रेल मंडल नए नवाचार के साथ मालगाड़ियों एवं सवारीगाड़ियों का परिचालन में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 30 जून 2020 को रायपुर रेल मंडल ने रेल परिचालन क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते हुए (3 लोडेड) 3 भरी हुई मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर अभी तक की सर्वाधिक दूरी 325 किलोमीटर तक एक लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल (सुपर एनाकोंडा) भारतीय रेलवे में पहली बार में पहली बार चलाई ।

भारतीय रेलवे में सबसे पहले चलाने की उपलब्धि भी हासिल की…

लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल छत्तीसगढ़ राज्य से शुरू कर उड़ीसा राज्य तक चलाई गई । 325 किलोमीटर की दूरी के दौरान 100 से भी अधिक उतार चढ़ाव एवं विषम परिस्थिति वाले रेलवे ट्रैक, ग्रेडीयंत को पार करते हुए ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा का पहली बार सबसे अधिक दूरी तक लोडेड परिचालन सफलता पूर्वक किया गया । यह गाड़ी लगभग 4000 टन से अधिक क्लिंकर 2800 टन से अधिक सीमेंट, 2800 टन फूड ग्रेंस लेकर रवाना हुई रायपुर रेल मंडल द्वारा सबसे पहले ट्रिपल लॉन्ग हॉल एनाकोंडा ट्रेन के खाली रेक को भारतीय रेलवे में सबसे पहले चलाने की उपलब्धि भी हासिल की । एक लोडेड ट्रिपल लॉन्ग हॉल (सुपर एनाकोंडा) लोडेड कर सर्वाधिक दूरी तय करते हुए विभिन्न साइडिंग को में भेजा गया इस ट्रिपल लॉन्ग हॉल को भिलाई मे बनाया गया ।

4000 टन से अधिक क्लिंकर 2800 टन से अधिक सीमेंट, 2800 टन फूड ग्रेंस लेकर रवाना..

मंडल रेल प्रबंधक  श्याम सुंदर गुप्ता के दिशा निर्देशन में इस तरह के इनोवेशन से मंडल की माल गाड़ियों के परिचालन में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है लोडेड गाड़ियों की जहां प्रति घंटे परिचालन की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी वही रायपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग की दक्षता एवं कार्यकुशलता के कारण यह गति लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार तक चल रही है ।

रेल परिचालन में सुधार एवं नवाचार से रेल परिचालन में गतिशीलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रेल परिचालन की गति स्पीड गन के द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर जांच की जाती है जिससे माल गाड़ियों की रफ्तार अच्छी बनी रहे सभी स्तरों पर मालगाड़ी की गति बढ़ाने में सजगता बढ़ाई जा रही है। जिसका परिणाम यह है कि जहां पिछले दिनों में खाली माल गाड़ियों की गति औसतन 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी वह बढ़कर अब 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है । रायपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग का कार्यभार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) डॉ प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी देख रहे है ।

रायपुर रेल मंडल में लोडेड मालगाड़ियों के परिचालन की दक्षता…

गाड़ी का नाम – NSNFC + BCNDUMKA + BCNNKKH (ट्रिपल लॉन्ग हॉल सुपर एनाकोंडा)
रायपुर रेल मंडल में कूल दूरी 130 किलोमीटर
परिचालन समय – 02 घंटे 45 मिनिट
औसतन गति- 47 किलोमीटर प्रति घंटे

रायपुर रेल मंडल में खाली मालगाड़ियों के परिचालन की दक्षता…

गाड़ी का नाम – BOXN 690
रायपुर रेल मंडल में कूल दूरी – 130 किलोमीटर
परिचालन समय – 01 घंटे 30 मिनिट
औसतन गति- 86 किलोमीटर प्रति घंटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *