महिला दिवस पर होगा , शक्ति का सम्मान… FEMINITY 2020

माहिला दिवस पर होगा , शक्ति का सम्मान…
*FEMINITY 2020*

दिनाँक – 8 मार्च रविवार 2020
समय – शाम 4 बजे से.

रायपुर। शुभ इवेंट्स और सिटी सेंटर मॉल के तत्वाधान में आठ मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति का उत्सव मनाया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने के साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोग रू-ब-रू होंगे। रायपुर जिले में भी कई महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में अतिविशिष्ट कार्य कर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इन सभी महिलाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित की जाएगी, इसमें महिलाओं को देश व समाज के निर्माण में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। ये इवेंट 8 मार्च शाम चार बजे से आठ बजे तक रायपुर के छत्तीसगढ़ सिटी सेंटर मॉल में आयोजित किया जाऐगा।

सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अपने अद्भुत साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमत्ता के आधार पर विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं हैं। मानवीय संवेदना, करुणा, वात्सल्य जैसे भावों से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है।

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन महिलाओ का होगा सम्मान ….

1. अनुकृति चौहान ( श्रेष्ठ अभिनेत्री )
2. जयश्री नायर ( सुवीख्यात श्रेष्ठ संगीतकार )
3. ममता अहार ( श्रेष्ठ लेखन , अभिनय , नित्यं )
4. सुनीता टिकरिया ( गरीब , दलित आदिवासी महिलाओ के मानव रक्षक उत्कृष्ठ कार्य सन 1980 से निरन्तर कर्यरत )
5.अन्नू टंडन ( श्रेष्ठ समाज सेविका )
6. नैनी तिवारी ( श्रेष्ठ काव्य पाठ )
7. सरिता शर्मा ( गढ़ कलेवा मे महिलाओ को रोजगार )
8. लीलवती शुकला ( साक्षर भारत की मिशाल )
9. सुमित्रा साहू ( श्रेष्ठ आंगनवाड़ी संचालन )
10. सुमन शर्मा ( श्रेष्ठ मितानिन कार्यकर्त्ता )
11. अनीसा मिश्रा ( भारत मे गरीब बचचो को शिक्षा )
12. दिव्या नामदेव ( छत्तीसगढ़ माहिला फिल्म प्रोड्यूसर )
13. मंजुला सिन्हा ( श्रेष्ठ आर्ट के क्षेत्र मे )
14. पूनम चतुर्वेदी ( माहिला व्‍यावसायिक (entrepreneur) उद्यम के क्षेत्र मे )
15. प्रिया साहू ( शृंगार के क्षेत्र मे )
16. प्रियंका कौशल ( पत्रकारिता के क्षेत्र मे )
17. प्रीति सिँह ( मेडीकल के क्षेत्र मे )
18. वर्षा माहेश्वरी ( स्मार्ट एजुकेशन के क्षेत्र मे)
19. कस्तुरी बल्लाल ( निःस्वार्थ प्रणीयो की देख रेख के लिए निरंतर कार्य )
20.नेहा ठाकुर ( इंटीरियर के क्षेत्र मे )

इस कार्यक्रम के साथ ही फूड डिलीवरी पार्ट्नर स्वीगी ने भी अपने पाँच बेस्ट रेस्टॉरेन्ट संचालन वोमेन को सम्मान देने के लिए आगे आए है .

इस कार्यकम के स्पॉन्सर है –
एजुकेशन एंड नॉवलेज पार्टनर स्मार्ट स्कूल एजुकेशन , ग्रुमिंग पार्ट्नर स्टूडिओ 11, रीयल इस्टेट पार्ट्नर शैली इस्टेटस एंड डेव्लोपर , किचन इंटरीयर पार्ट्नर किचन डेकोर, म्यूज़िकल पार्ट्नर्स सरगम म्यूज़िक , शॉपिंग पार्ट्नर्स वीपीएस सूपर बाज़ार , फूड पार्ट्नर स्विगि , वेल्नेस पार्ट्नर फ्रेग्ररेन्स वेलनेस स्पा , प्रिंट मीडीया पार्ट्नर दा हितवादा , ऑनलाइन मीडीया पार्ट्नर जनमंत्र , फ़ोटोग्राफ़ि पार्ट्नर ऐच के पिक्सल , मैगजीन पार्ट्नर रायपुर लाइफ स्टाइल, इवेंट्स मैनेज बाई स्माईल अगेन एण्ड नीरज इवेंट्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *