इस गांव में होती है ‘रॉयल एनफील्ड बुलेट’की पूजा,चौंकिए मत, हैरान करने वाली कहानी

भारत एक ऐसा देश है, जहां कुछ किलोमीटर की दूरी पर आपको कोई न कोई प्राचीन मंदिर मिल जाएगा। इन मंदिरों की अपनी अलग पहचान और मान्यताएं होती हैं, जहां लोग दूर-दूर से मन्नत मांगने आते हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पर भी मंदिर बन चुके हैं।लेकिन क्या आपने कभी मोटरसाइकिल का मंदिर सुना है? चौंकिए मत, क्योंकि यह कल्पना नहीं बल्कि सच्चाई है। राजस्थान में एक ऐसा गांव है, जहां मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ति को नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को रखा गया है। खास बात यहां यह है कि इस बाइक की लोग दूर-दूर से पूजा करने आते हैं।

क्या है मंदिर का नाम?
इस मंदिर का नाम ‘ओम बन्ना धाम’ है। लोग इसे ‘बुलेट बाबा मंदिर’ के नाम से भी जानते हैं। दरअसल करीब 30 साल पहले इस गांव में ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह राठौड़ की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह मंदिर उन्हीं ओम सिंह के नाम पर बनाया गया है।

कहां है मंदिर?
ओम बन्ना धाम या बुलेट बाबा मंदिर राजस्थान के जोधपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर पाली शहर के पास चोटिला गांव में स्थित है।

बुलेट बाबा मंदिर की हैरान करने वाली कहानी…
बताया जाता है जब ओम सिंह राठौड़ की सड़क हादसे में मौत हो गई तब पुलिस ने बाइक और उनके शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन घटना के दूसरे दिन पुलिस ने देखा कि थाने से बाइक नदारद है। इसके बाद बाइक की तलाश शुरू की गई, जहां पुलिस को यह बाइक उसी जगह मिली जहां हादसा हुआ था। बाइक को दोबारा थाने लाया गया, इस रात भी यही हुआ। यह घटना लगातार हर रोज होने लगी। इसके बाद एक दिन पुलिस ने रात में निगरानी की। लेकिन फिर जो हुआ वो उसने सबको हैरान कर दिया। पुलिस ने देखा कि रात में बाइक अपने आप स्टार्ट हो गई और हादसे की जगह जाकर रुक गई। इस घटना को देखने के बाद पुलिस ने परिवार वालों को बाइक वापस लौटा दी।

पिता ने बनवाया मंदिर…
इस घटना की जानकारी जब ठाकुर जोग सिंह राठौड़ को मिली तो उन्होंने अपने बेटे ओम सिंह राठौड़ के नाम पर मंदिर बनवा दिया। यह मंदिर अब बुलेट बाबा मंदिर नाम से काफी लोकप्रिय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *