यशवंत गिरी गोस्वामी, धमतरी : कुरूद क्षेत्रांतर्गत डाभा जोरातराई रेत खदान में खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों के साथ घटित घटना के मामले में धमतरी पुलिस लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है। मामले में 08 आरोपियों की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया तथा मुख्य आरोपी नागु चंद्राकर की रेनॉल्ट कैप्चर कार क्रमांक CG 05 AE 8222 भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित किया गया है। उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है।
उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में पुलिस टीम पृथक-पृथक क्षेत्रों में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना हुई थी थाना प्रभारी भखारा कोमल नेताम के नेतृत्व में गई टीम के द्वारा घटना में शामिल प्रहलाद कुंजाम को हिरासत में लेकर थाना कुरुद आने पर प्रहलाद कुंजाम की गवाहों के समक्ष विधिवत शिनाख्तगी कराने पर गवाहों ने प्रहलाद कुंजाम को घटना में शामिल होना बताया जिस पर आरोपी प्रहलाद कुंजाम पिता स्वर्गीय हरीराम कुंजाम उम्र 35 वर्ष साकिन दुर्गा मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 8 फरसगांव जिला कोण्डागांव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की धमतरी पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है।