बेरोजगारी भत्ता ना देना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ उदाहरण तेलिनसत्ती निवासी हरदेव : रंजना साहू

यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : आज के परिवेश में छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा जो जन घोषणा पत्र चुनाव में जारी हुआ था उसी के अनुसार आज युवा वर्ग पूर्ण रूप से युवा साथी, बेरोजगारी भत्ता के लिए आस लगाए बैठे हैं। किन्तु किसी भी प्रकार से शासन के द्वारा जो घोषणा किया गया है उनके अनुरूप आज तक किसी भी प्रकार से बेरोजगारी भत्ता ना देना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं, जिसका उदाहरण खुद तेलिनसत्ती निवासी हरदेव ने मुख्यमंत्री निवास के जाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

जो शासन प्रशासन को सूरज को दीप दिखाने के समान है। इससे स्पष्ट रूप से सरकार को बेरोजगार भत्ता के सम्बन्ध में अपने जन घोषणा के अनुसार कार्य नहीं किया है। सरकार की मंशा आज स्पष्ट रूप से समस्त छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के सामने एक जीता जाता उदाहरण प्रस्तुत किया है हरदेव तेलिनसत्ती निवासि ने उक्त सभी बातें विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कही है क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र के एक कुशल एवं होनहार बेरोजगार युवक अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए, सरकार की धोखा खिलाती के कारण इतनी आत्मा घातक रास्ता चुना है, जो सरकार को बेरोजगार युवकों के लिए समझने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *