बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्रामपंचायत प्रेमनगर के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पंचायत के विभिन्न कार्यो में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच और सचिव के खिलाफ जनपद सीईओ के समक्ष शिकायत लेकर पहुँचे
ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराये हुए दो साल बीत चुके है परन्तु अब तक उसका भुगतान पंचायत द्वारा हितग्राहियों को नहीं किया गया है , हितग्राहियों द्वारा व्यापारियों से निर्माण सामाग्रियां उधार तो कही ब्याज में पैसे लेकर कई परेशानियों के वावजूद भी अपना प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा कर लिया गया है परन्तु अब पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा हितग्राहियों को शेष भुगतान के लिए आये दिन नए-नए कारणों का हवाला देकर खाली हाथ लौटाया जा रहा है जिससे अब ग्रामीण आक्रोशित होकर पूर्व सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर जनपद कार्यालय पहुँचे है
पूर्व सरपंच पर बकरी शेड निर्माण और शौचालय निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप…
शिकायत करने कई बुजुर्ग ग्रामीण भी पहुँचे है जिनका कहना है कि दुकानदार लगातार उनसे उधार का पैसा मांग रहे है परन्तु पंचायत द्वारा भुगतान न होने चलते अब हमारी जान पर आफत आन पड़ी है | ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर बकरी शेड निर्माण और शौचालय निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया है | ग्रामीणों द्वारा पूर्व सरपंच और सचिव पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गयी है |
वही पूर्व सरपंच कमलेश हालदार का कहना…
वही पूर्व सरपंच कमलेश हालदार का कहना है कि मुझ पर लगाये जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं , अगस्त में पंचायत चुनाव होने वाले है जिसको देखते हुए कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को भड़काकर इस तरह के बेबुनियाद शिकायत करायी जा रही है साथ ही प्रधानमंत्री आवास का भुगतान सीधे हितग्राहियों के खातों में होता हैं जिसमें भ्रष्टाचार होना संभव नहीं हैं ।