बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : प्रार्थी विवेकानन्द राय उम्र 52 निवासी पिव्ही 56 थाना पखांजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिव्ही 56 में दिनांक 27.06.2020 को प्रार्थी की पत्नी अंजना राय उम्र 50 वर्ष खेत में मवेशी ढूंढने गई थी उसी दौरान उत्तम विश्वास निवासी कापसी के खेत के पास खेत के फेंसिंग में लगे बार्बड तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मृत हो गई है ,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में मर्ग क्रमांक 42/20 धारा 174 जा. फ़ौ. कायम कर जांच पंचनामा किया गया था
जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी उत्तम विश्वास द्वारा 440 वोल्ट एलटी लाइन में अवैध रूप से हुकिंग कर विद्युत की चोरी कर कटे छिले हुए सर्विस तार के माध्यम से खेत के फेंसिंग में लगे बार्बेड वायर से सटाकर विद्युत कनेक्शन अपने घर में ले गया था, सर्विस तार कई स्थान पर कटा छीला हुआ होने के कारण खेत के फेंसिंग में लगे बार्बेड वायर से टच होने के कारण खेत के बार्बेड वायर फेंसिंग में भी करेंट प्रवाहित होने से मृतिका अंजना राय की मृत्यु उक्त करंट के चपेट में आकर हो गई थी जांच में यह पाया गया कि आरोपी उत्तम विश्वास द्वारा यह जानते हुए भी की उसके इस प्रकार के कृत्य से किसी व्यक्ति की करेंट के चपेट में आने से मृत्यु हो सकती है,
उसने जानबूझकर कटे छिले हुए सर्विस वायर से 440 वोल्ट लाईन में अवैध रूप से हुकिंग कर खेत के फेंसिंग में लगे बार्बड वायर से सटा कर अपने घर में बिजली कनेक्शन ले गया था जिसमें प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से अंजाना राय की मौत हो गई थी,मर्ग जांच पर आरोपी उत्तम विश्वास निवासी पिव्ही 56 के विरुद्ध थाना पखांजूर में दिनांक 28.06.20 को अपराध क्रमांक 67/20 धारा 304 भादवि,धारा 135 विद्युत अधिनियम पंजीबध किया गया। आरोपी उत्तम विश्वास पिता उपेंद्र विस्वास उम्र 35 निवासी पिव्ही 56 को आज दिनांक 29.06.20 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।f