विपुल कनैया, राजनांदगांव : पुलिस थाना बोरतलाव,जिला राजनांदगाँव अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर ग्राम बोरतलाव व ग्रामीण अंचल, अपने परिवार ओर शिक्षा संस्थान का नाम रोशन करने वालो ओर उनके मार्गदर्शक शिक्षकगणो को सम्मानित किया गया !
दिनांक 29 जून 2020 को पुरी सावधानी, समाजिक दुरी बनाये रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कम्युनिटी पुलिसिन्ग/बाल मित्र योजना के तहत एक विशेष समारोह थाना परिसर में थाना प्रभारी बोरतलाव अब्दुल समीर व थाना स्टाफ़ द्वारा आयोजित कर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए बच्चों को ओर बच्चो के उज्जवल भविष्य बनाने में पथप्रदर्शक गुरुजनो को शुभकामनाएं देते हुए आगन्तुकों को श्रीफ़ल, प्रशस्ति पत्र, पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया !
साथ ही सभी बच्चो को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, थाना भ्रमण, कानूनी जानकारी ओर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश ओर सभी बच्चो को मास्क दिया गया !
उक्त आयोजन मे शिक्षक मिलिंद लावत्रे, चोवाराम साहू बोरतलाव ओर विद्यार्थियों में कक्षा दसवीं से बोरतलाव निवासी (1)हर्शलता साहू 93%, (2)निधी पाल 90%,(3)मुकन्दर पाल 87%, (4)श्रेया चोहान 80%, ग्राम खुर्शीपार कला से (5)सीमा लहरे 84%,पीपरखार कला के (6)दिनेश्वरी कुल्हारी 80%, (7)नीता सलामे 81% एवं कक्षा 12वीं से ग्राम बोरतलाव के (8)तुषार नंदेश्वर 77%, (9)दीक्षिका लाउत्रे 71%, (10)निकेश उजवने68% प्राप्तकर्ता ओर बच्चो के अभिभावक सहित सम्मानीय ग्रामीणजन ओर थाना स्टाफ उपस्थित रहे!