शिक्षक संवर्ग 01 जुलाई को संविलियन हेतु दीप जलाकर क्रियान्वयन की मांग करेंगे

बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : छत्तीसगढ़ टीचर्स के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ,जिला सचिव संतोष जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री,स्कूल शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ,संचालक लोक शिक्षण संचनालय को पत्र लिखकर 01 जुलाई 2020 की स्थिति में दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों अर्थात शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन हेतु आदेश जारी करने की मांग किया है.

एसोसिएशन केक्षप्रदेश संयोजक वाजिद खान तथा प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी ने कहा कि जनघोषणा पत्र 2018 में दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग का संविलियन करने का उल्लेख है, जिसके तहत सरकार ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में दो वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन की घोषणा किया है, किंतु इससे संबंधित आदेश एवं राजपत्र का प्रकाशन आज पर्यन्त तक नहीं किया गया है. राजपत्र प्रकाशन में दावा-आपत्ति का भी समय होता है और विधानसभा में लिए गए निर्णय का स्कूल शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी नहीं किया है, जिससे संविलियन होने वाले शिक्षक संवर्ग में असमंजस की स्थिति है एवं आशंका व्याप्त है ।

वर्तमान में प्रदेश के कई विकासखण्ड सहित कांकेर जिले के कई विकासखंड में संविलियन हेतु जरूरी दस्तावेज जमा करा लिया गया है, परन्तु शासन के आदेश के बगैर यह बेकार साबित हो रहा है ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर ,जिला पदाधिकारी राममनोरथ राय ,प्रकाश चौधरी ,दशरथ उयके ,केशलाल कौशल ने शासन से दो वर्ष की सेवा में संविलियन करने हेतु समय सीमा का कैलेण्डर बना कर आदेश प्रसारित करने की मांग किया है. प्रदेश में अभी तक जनघोषणा पत्र के विषय क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति पर समुचित निर्णय नहीं लिया गया है, कोरोना संकटकाल में समस्त कर्मचारियों का वेतनवृद्धि व मंहगाई भत्ता अवरुद्ध है. इन सब स्थितियों को देखते हुए शिक्षकों के मन में संविलियन को लेकर भी आशंका व्याप्त है ।
एक जुलाई को संविलियन हेतु जलाएंगे दीप…

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त विभाग से निर्देश जारी होने पर ही संविलियन का आदेश जारी किया जाएगा. इस विषय पर विगत तीन मार्च को प्रस्तुत बजट में घोषणा होने के बाद आदेश जारी नहीं होने के कारण संघर्ष की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति में घर में रहकर ही सम्पूर्ण संविलियन की मांग को शासन व सरकार तक पहुचाये जाने का निश्चय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया है, इसके तहत 30 जून तक शासन द्वारा 02 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग के संविलियन आदेश जारी नही होने पर 01 जुलाई 2020 को संविलियन किये जाने हेतु शिक्षक संवर्ग दीप जलाकर सरकार द्वारा लिये गये निर्णय पर क्रियान्वयन की मांग करेंगे ।
यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *