बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : वन विभाग के द्वारा तुंहर दुआर योजन अंतर्गत पौधा प्रदाय का शुभारंभ नगर पंचायत पखांजूर से किया गया। 25 जून से 31 जून तक निशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा नगर पंचायत पखांजूर के अध्यक्ष बापा गांगुली को पौधा दे कर इस योजना का शुभारंभ किया गया।
मुख्य वन सरंक्षक कांकेर जे.आर नायक के दिशा निर्देश वनमंडल पश्चिम डीएफओ आर.सी मेश्राम के मार्गदर्शन में एसडीओ अशोक दानी,रेंजर दिनेश तिवारी की उपस्थिति में पखांजूर नगर पंचायत में 166 हितग्राहियों को फलदार पौधा का वितरण किया गया जिसमें आम 400 नग,कटहल 100 नग,मूंगा 200 नग,काजू 150 नग,बांस 100,नींबू 100 नग,अमरूद 50 नग कुल 1200 नग पौधों का वितरण किया।
रेंजर दिनेश तिवारी ने बतलाया कि इस योजना में कुल 50 हजार फलदार पौधों का निशुल्क वितरण किया जाना है। और हरिहर योजना में 85 हजार पौधों को बटाने की योजना विभाग के द्वारा बनाई गई है। इस योजना के माध्यम से पूरे कापसी परिक्षेत्र को ग्रीन नगर पंचायत बनाना है। इस कार्यक्रम में पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष बापा गांगुली,उपाध्यक्ष मायारानी सरकार,वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।