यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : एनएसयूआई ने देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के कीमतों को लेकर अनोखा आंदोलन किया। पूरे आंदोलन की अगुआई एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने किया। इस आंदोलन में एनएसयूआई के कार्यकर्ता नेतागण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पकड़े हुए थे। लेकिन ऐसा पहला आंदोलन देखने को मिला जब मोटरसाइकिल को धकेलते हुए ले जाया गया एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह एक सांकेतिक आंदोलन था व मोटरसाइकिल को धकेलते हुए लेजाने का तात्पर्य केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाना था।
इस आंदोलन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन,पूर्व विधायक हर्षद मेहता,मोहन लालवानी,आलोक जाधव,तोगेश साहू,कुलेश्वर देवांगन,तोमेश साहू,पारस मणि साहू, धनंजय सार्वा, अजय सिन्हा ,तोमेश साहू, विशु देवांगन,ऋषभ ठाकुर ,विनय गंग्बेर , राकेश मौर्या ,गौरव मानिकपुरी ,शुभम साहू ,विलास देवांगन,यश नारायण दुबे, प्रीतम सिन्हा,विनय गंग्बेर,नमन बंजारे, गौरव दास मनिक्पुरी,ऋषि साहू, मोहम्मद इमरान हुसैन विप्लव राव तो गुरु दीपक विश्वकर्मा भास्कर सिंह ना राहुल साहू संकेत गुप्ता प्रभात साहू विजू साहू ऋषभ यादव उपस्थित रहे ।