विधायक पर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप, एसपी से कार्रवाई की मांग

विपुल कनैया,राजनांदगाँव। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने का मामला दर्ज करने की मांग एसपी से की है।

जिला भाजयुमो महामंत्री किशुन यदु, अध्यक्षद्वय गोलू गुप्ता, सुमीत भाटिया, आकाश चोपड़ा व प्रखर श्रीवास्तव ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर विधायक दलेश्वर पर आरोप लगाया है कि जांच सैम्पल देने बाद भी वे लोगों से मुलाकात कर रहे थे और रिपोर्ट आई तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में स्थानीय लोगों में संक्रमण का खतरा स्पष्ट दिखाई पडता है।

आमजनता और जनप्रतिनिधियों में कानून की समानता हो इसलिए विधायक के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए

आन्दोलनकारियों के अनुसार देश ही नहीं पूरा विश्व कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।राजनांदगाँव जिला भी इससे अछुता नहीं है, लेकिन सत्तारूढ दल के नेतागण केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। और जाने-अनजाने कोरोना के वाहक बन रहे हैं।

जिसका सबसे बडा उदहारण डोंगरगांव के विधायक है। जांच सैम्पल देने के बाद भी लोगो से मेल-मुलाकात जारी रखा, और जब रिपोर्ट आई तो कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होने बताया कि ऐसे विकट परिस्थिति में सत्तारूढ दल का सम्वेदनशील ना होना समझ से परे है। पुलिस-प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *