कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह में गर्भवती संवासिनियों पर टिप्पणी करने के मामले में बाल संरक्षण आयोग के नोटिस का कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया है।
प्रियंका गांधी ने लिखा ‘जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।’
जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है।..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 26, 2020
बता दें कानपुर के स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका संरक्षण गृह में गर्भवती संवासिनियों पर टिप्पणी करने के मामले में बाल संरक्षण आयोग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में उनसे 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया था। अन्यथा अपने कहे गए पर उनसे माफी मांगने को कहा गया था।
प्रियंका गांधी ने इस मामले में फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि ‘कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि दो गर्भवती और एक एड्स पॉजिटिव है। मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है। यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है। ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं।’