पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री की तस्वीरों को किया आग के हवाले

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रायपुर दक्षिण के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आज दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस जनों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री की तस्वीरों को आग के हवाले कर जमकर नारेबाजी की ।

अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था निचले स्तर पर है और मोदी सरकार क्रूड के लगातार कम होते दाम के बावजूद टैक्स पर टैक्स लगाकर पेट्रोल डीजल को महंगा कर रही है जिससे महंगाई भी चरम पर होगी । उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले  नरेंद्र मोदी और भाजपा जिस महंगाई डायन के खिलाफ गरजते नहीं थकते थे आज मोदी जी और भाजपा ही देश की जनता को महंगाई की गहरी खाई में धकेल रही है ।

विरोध प्रदर्शन और तस्वीरों के दहन में प्रमुख रूप से कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य नितिन भंसाली, पूर्व पार्षद जीतू भारती, छाया पार्षद सत्य नारायण नायक, नोहर साहू ,महावीर मालू ,युवक कांग्रेस दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष विक्रांत शिर्के, अतुल रघुवंशी ,नागेंद्र वो, उमेश गुप्ता, ममता राय, अंजना भट्टाचार्य, विकास पात्रे ,अविनाश शिर्के, सुनील शेरके ,मुकुंद पांचाल, मनोज साहू ,देवेंद्र पवार ,राजेश केडिया,पुरषोत्तम शर्मा , महेश सोनी ,वीरेंद्र पवार,मोहम्मद सिद्दीक ,महावीर देवांगन, राजा भट्टर, धवल तिवारी ,राजेश त्रिवेदी, सीमांत दीक्षित ,राकेश अग्रवाल ,टिकेश्वर साहू ,यश कुमार साहू ,कल्याण साहू, अनादि पांडेय, शेख़ इमरान ,सुरेश बाफ़ना सहित कांग्रेश जन उपस्थित थे ।
धन्यवाद ।
राजेश केडिया
पूर्व अध्यक्ष
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *