विपुल कनैया,राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गातापार थाना भावे गांव में धारदार हथियार से एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई हत्या के बाद ग्रामीण की लाश को गांव के ही पास खेत में फेंक दिया गया जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण नक्सली हत्या से भी इसे इनकार नहीं किया जा सकता वही एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन ने बताया कि पुलिस नक्सली हत्या और अन्य हत्या अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है और मामले के जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या नक्सलियों ने की है कि इस हत्या के पीछे कोई और है
एडिशनल एसपी ने यह भी कहा कि नक्सली हत्या का कोई प्रमाण नहीं मिला है लेकिन पुलिस नक्सली हत्या और अन्य हत्या दोनों को ही लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा गातापार पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।