रायपुर। राजधानी रायपुर में हजारों B.Ed प्रशिक्षित शिक्षकों ने जिन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया था और लंबे समय से हड़ताल पर थे मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उनके द्वारा हड़ताल समाप्त की गई थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि उन लोगों को सरकार समायोजन करेगी आश्वासन के अनुरूप कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि इन्हें सहायक शिक्षक के पद पर समायोजन किया जाएगा। इस प्रत्यक्ष में सभी 2621 शिक्षकों ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय के परिपेक्ष में राजधानी रायपुर में एक आभार रैली निकाली। इस आभार रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया गया। आभार रैली का नेतृत्व आनंद कपिल शिक्षक एवं कर्मचारी नेता अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व ने किया।
रैली स्पोर्ट्स कंपलेक्स से बिजली ऑफिस चौक से काली बड़ी चौक और महिला थाना चौक ओसीएम चौक काली मंदिर चौक से सुभाष स्टेडियम चौक होते हुए मोती बाग में समाप्त हुई। हड़ताल के दौरान छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी प्रांतीय संरक्षक अनिल श्रीवास्तव ने धरना स्थल पर जाकर उनकी मांगों का समर्थन किया था। साथ ही सरकार से अनुरोध किया था कि उनकी मांग के अनुरूप इनका समायोजन किया।


