सरपंच सचिव की मनमानी से अवैध खनन जोरों पर…

रमेश भट्ट,,कोटा  : जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन रोकने के सख्त निर्देश दिया गया है, जिसके कई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खनन पर लगा तार कार्यवाही जारी है, उसके बाद भी कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत करगीकला में सरपंच व सचिव के मनमानी पर नियम कायदे को ताख पर रख कर पंचायत में रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण नया तालाब में ,जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्रॉली,लगा कर बेखौफ धडल्ले से अवैध मुरुम खनन कराया जा रहा, जब मौके पर मीडिया को देख कर तुरंत जेसीबी को वहां से निकाल लिया गया, जिसके बाद मीडिया को खबर को नहीं लगाने की सिपारिस भी किया गया,

जब पंचायत के जिम्मेदार सचिव हरीश चंद्र मरावी से फोन पर इस मामले की जानकारी ली तो उनका कहना था, अवैध खनन का जानकारी मिला है, सरपंच को बोला था, बंद करने के लिए, जिसके बाद भी सरपंच नहीं मान रहा, तो क्या करूँ, जिम्मेदार पंचायत के इसी बात से ही पता चल रहा कि आखिर सरपंच नहीं मान रहा तो सचिव को उच्च अधिकारियों को जानकारी देना चाहिए लेकिन नहीं, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है ,की करगीकला पंचायत में शासन से रोजगार गारंटी के तहत निर्माण नया तालाब में सचिव हरीश चंद्र मरावी व सरपंच सूरज के सह पर अवैध खनन जोरों पर है, आखिर ऐसे जिम्मेदार जनप्रतिनिध सरपंच व शासन के द्वारा बनाए गए सचिव ही राजस्व का चूना लगाने में ही तुले हुए हैं, बहरहाल देखने वाली बात है कि शासन के निर्देश व नियम से अनजान पर क्या कार्यवाही होती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *